ग्रामीण विकास मंच, कुशहरा, सिवान, बिहार
कुशहरा विकास मंच के सभी सदस्यों पर और कुशहरा की जनता जनार्दन पर आपकी कृपा सदैव बनी रहे।
प्रेम से बोलिये ब्रह्म बाबा की जय
15 August 2021
26 January 2021
Durga Puja 2022
हम सभी के लिए यह अत्यंत आनंद एवं हर्ष का विषय है कि पिछले 24 वर्षों से हमारा संगठन "ग्रामीण विकास मंच" (पूर्व नाम नवयुवक विकास समिति) प्रेम एवं आनंद के आंगन में आपसी स्नेह एवं अनुराग के साथ उन्नति कर रहा है। मुझे गर्व है कि समिति के प्रत्येक सदस्य ने हमारे उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित की है और स्पष्ट रूप से यह सहृद भाव ही हमारा संबल है।सादर
पंकज श्रीवास्तव
आज 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर की भूमि पूजन और निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। मंदिर निर्माण को लेकर कुशहरा गाँव में ग्रामीण विकास मंच, कुशहरा ने जम कर उत्सव मनाया. समिति के लोग के साथ साथ गाँव की आम जनता ने भी इस आनंदोत्सव में शामिल हो कर भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति भावना को प्रदर्शित किया।
ग्रामीण विकास मंच, कुशहरा के सभी सदस्यों का मै ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ, मुझे अफ़सोस है की इस पवन बेला में मै आप सब के बिच नही हूँ लेकिन हमारी शुभकामनाये सदैव आप सब के साथ है। मै अपने और अपने परिवार के तरफ से श्री राम प्रभु के चरणों में प्रणाम करता हूँ और गाँव के सभी देवी देवताओ को भी प्रणाम करता हूँ। समिति के सभी आदरणीय महानुभाओ का मै ह्रदय से आभारी हूँ जिनके सहयोग से ये सब संभव हुआ। आप सब का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहे, इन्ही आकांक्षाओ के साथ पुनः आप सब के इस पुनीत कार्य के लिए सादर वंदन।
पंकज श्रीवास्तव
ग्रामीण विकास मंच, कुशहरा